झारखंडPosted at: मार्च 22, 2025 शहीद जवान सुनील कुमार मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स, 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में कल दी जाएगी श्रद्धांजलि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के राज अस्पताल से शहीद जवान सुनील कुमार मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. शहीद जवान का मेडिकल बोर्ड के बाद रिम्स में पोस्टमार्टम होगा. बता दें कि रविवार 23 मार्च को 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में सुबह 10 बजे उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान राज्यपाल, सीएम सहित झारखंड पुलिस के साथ-साथ CRPF के अधिकारी भी मौजूद हो सकते है.
आपको बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में हुए IED ब्लास्ट में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया था. यहां राज अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. जवानों को अस्पताल लाने के दौरान एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम नाम सुनील कुमार मंडल है. वह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर थे. इस बात को लेकर आईजी ऑपरेशन ए.वी. होमकर ने पुष्टि की थी.