प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र में 29 सितंबर 2024 को हुई बाइक लूट की घटना में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धडधड़ी नदी के पास जयनाथ सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह से हुई बाइक लूटकांड में फरार चल रहे अभियुक्त रवि किशन सिंह को पुलिस ने रविवार को रांची से गिरफ्तार किया.
जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस मामले में पहले भी एक आरोपी पवन कुमार सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उसकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक भी बरामद हुई थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने रांची में छापेमारी कर आरोपी रवि किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया.
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. साथ ही, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई है.