झारखंडPosted at: मार्च 23, 2025 अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन मौन, उपमुखिया ने की शिकायत दर्ज कराने की बात
न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क:- पलामू जिला के मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ के पास भोला मोड़ के नजदीक सिंचाई विभाग की जमीन पर पिछले कई दिनों से जेसीबी मशीनों से ट्रैक्टर पर उठाव कर अवैध मिट्टी खनन जारी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. यह प्रशासन और खनन करने वालो की मिलीभगत का साफ संकेत से इनकार नही किया जा सकता. रविवार को जब उपमुखिया रविरंजन कुमार सिंह ने इसका विरोध किया, तो उन्हें वहां मौजूद लोगों ने धमकी देने पर उतारू हो गये. उपमुखिया ने इस मामले में जल्द ही शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. हैरानी की बात यह है कि खनन स्थल से महज एक किलोमीटर दूर सिंचाई विभाग का कार्यालय है, वही उतना ही दूरी पर स्थानीय थाना फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पहल कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.