न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों पर लगने वाली टोल पर बड़ी राहत की घोषणा करेगी. नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार नैशनल हाईवे पर यूजर्स को लाभ पहुंचाने के लिए एक यूनिफॉर्म टोल नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी रिसर्च पूरी हो चुकी है और स्कीम की जल्द घोषणा की जाएगी.
उन्होंने आगे बताया कि सरकार NH पर ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने पर काम कर रही है. इस सिस्टम के लागू होने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात का प्रवाह सुगम होगा. वहीं सोशल मीडिया पर टोल कलेक्शन को लेकर बन रहे मीम्स पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. टोल को लेकर कुछ लोग गुस्सा भी हैं. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि टोल को लेकर उनका ये गुस्सा कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा. बता दें कि भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है. देश में NH की कुल लंबाई 1,46,195 किलोमीटर है. वहीं देश का वर्ष 2023-24 में टोल कलेक्शन 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है.