न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 16 सितंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद दौरे पर आए हैं, जहां वह देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी भुज-अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो सहित कई नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, इसके साथ ही अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच मेट्रो रेल सेवा के लेकर दूसरे फेज का शुभारंभ भी करेंगे.
वंदे मेट्रो का रूट और किराया
वंदे मेट्रो अहमदाबाद के APMC से गांधीनगर के गिफ्ट सिटी तक चलेगी, जिसमें यात्रा का समय सिर्फ एक घंटे ही होगा. यात्रियों को इस सफर के लिए मात्र 35 रुपये का किराया देना होगा. यह मेट्रो गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर रुकेगी और साथ ही अहमदाबाद के मोटेरा से गिफ्ट सिटी तक 21 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आने वाले समय में यह मेट्रो सेवा सचिवालय, अक्षरधाम और महात्मा मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक भी जाएगी.
अन्य वंदे भारत ट्रेनें
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे भारत ट्रेनें कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट-वाराणसी, और दुर्ग-विशाखापट्टनम जैसे रूट्स पर संचालित होंगी, साथ ही 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी.
वंदे मेट्रो सर्विस की टाइमिंग
वंदे मेट्रो की सेवा 9 स्टेशनों पर चलेगी और साथ ही यह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यह सेवा 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली हैं. यह ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होकर सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी.