न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- प्रधानमंत्री मोदी ने महिली सुरक्षा को लेकर एक बड़ी बात कही है. जिला न्यायपालिका के एक राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि महिला के प्रति अत्याचार व बच्चे की सुरक्षा को लेकर हमारा समाज आज काफी चिंतित है. देश में महिला की सुरक्षा के लिए कई कानून बने हुए है. लेकिन इसे और भी हमें सक्रीय करने की जरूरत है. पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि महिला की सुरक्षा को लेकर जितना गंभीर हमारा समाज होगा देश की आधी आबादी सुरक्षित मिलेगी. पीएम ने कहा कि न्याय में देरी की समस्या को खत्म करने के लिए पिछले एक दशक में काफी काम किए गए हैं. न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए दस सालों में करीब 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. पिछले 25 साल में जितनी खर्च इस सेक्टर में की गई उतने का 75 फीसदी सिर्फ दस सालों में किया गया. नए न्याय सहिंता में हमें नया कानून मिला है इसमे नए आपराधिक कानून में बच्चे व महिला पर फोकस किया गया है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के दौर में भी सुप्रीम कोर्ट ने मैलिक अधिकारों को सुरक्षित रखा था. जब भी राष्ट्रीय हित को लेकर सवाल उठा कोर्ट के द्वारा हमेशा से राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा की गई.
सुप्रीम कोर्ट के गौरवपूर्ण 75 साल
पीएम मोदी ने कहा कि एससी की 75 वर्ष की संस्था सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि भारत व इसके मूल्यों की यात्रा है. इसी से भारत एक परिपक्व देश बन पाया है.