न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कई बार आपने दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणियां सुनी होगी. लेकिन ये भविष्यवाणियां सच साबित नहीं हुई. मगर अब एक बार फिर से पृथ्वी यानी कि दुनिया के पूरी तरह नष्ट होने की भविष्यवाणी सामने आई है. जिससे लोगों में डर समा गया है. आपको बता दें. बाबा वेंगा की अबतक की सभी भविष्यवाणियां सच हो चुकी है. इन्हें बालकन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. इस बार अब बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है. जिससे लोग डरने लगे है. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि कई विनाशकारी घटनाओं के साथ अगले साल यानी 2025 से मनुष्य के अंत की शुरूआत होगी. विशानकारी घटनाएं ऐसी होगी, जो इंसानों के पतन का मुख्य कारण बनेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप में एक संघर्ष के साथ अगले साल 2025 में इसकी शुरूआत होगी, जो महाद्वीप की आबादी को पूरी तरह से तबाह कर देगा. इसके बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया 5079 तक खत्म हो जाएगी.
बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां हो चुकी है सच
आपको बता दें, बाबा वेंगा को बालकन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है उनका जन्म 1911 में हुआ था और वे कथित तौर पर सटीक भविष्यवाणियां करत थे. वे बचपन से नहीं देख सकती थीं मगर भविष्य देखने की उनमें शक्तियां थी. अपनी इन्हीं योग्यताओं और भविष्यवाणियों की वजह से वे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहली बार लोगों के ध्यानाकर्षण में आई और इस बीच उनसे सोवियत नेता लियोनिद ब्रेझनेव और बुलगेरिया जार बोरिस तृतीय जैसे व्यक्तियों ने कथित रुप से व्यक्तिगत परामर्श लिए थे. उनकी कई भविष्यवाणियां सच हुई है. उनका निधन साल 1996 में हुआ. बाबा वेंगा के विषय में यह भी कहा जाता है कि उन्होंने रूसी पनडुब्बी कुर्स्क के डूबने, राजकुमारी डायना की मृत्यु और 9/11 के आतंकवादी हमलों की भी भविष्यवाणियां की थी.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में इस साल खत्म होगी पूरी दुनिया
आपको बता दें, यूरोप में साल 2025 में युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए बाबा वेंगा ने कहा है कि यूरोप में एक संघर्ष से मनुष्य के विनाश की शुरुआत होगी. जोकि महाद्वीप की आबादी को पूरी तरह खत्म कर देगी. इसके साथ ही साल 2033 में ग्लेशियर पिघलने लगेंगे जिससे विश्वभर के समुद्रों का जलस्तर भयानाक तरीके से बढ़ने लगेंगे और बाद में काफी बढ़ जाएगा. दुनिया में साल 2076 में फिर से वामपंथ की वापसी होगी. इसके अलावे 2130 में पहली बार इंसानों का संपर्क एलियंस से होगा. दुनिया को साल 2170 में बड़े सूखे का सामना करना पड़ेगा. दुनिया के खत्म होने को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी यह भी है कि दुनिया का पहला पार्ट का अंत साल 3797 तक हो जाएगा. इस समय तक पृथ्वी जिंदगी जीने लायक नहीं बचेगी और इसके बाद दुनिया का अंत वास्तविक रूप से साल 5079 तक हो जाएगा.