देश-विदेशPosted at: अगस्त 05, 2024 चर्चित IPS ने दिया इस्तीफा, पुलिस मुख्यालय में पत्र सौंपते हुए बताई ये वजह..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार की एक चर्चित आईपीएस अधिकारी की इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है. पुलिस मुख्यालय के पास लिखा गया पत्र में कहा गया है कि उसने अपने नीजि कारणों के वजह से ये इस्तीफा दिया है. बता दे कि बिहार में काम्या मिश्रा नाम की एक आईपीएस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. काम्या मिश्रा अभी दरभंगा के ग्रामीण इलाके की एसपी हैं. बता दें कि इन्होने मुकेश साहनी के पिता हत्याकांड मामले में दोषी को पकड़कर कर दो दिनों में इसे सुलझाने में कामयाबी हासिल की थी. पहले वो पटना में भी एसएसपी रह चुकी है. अपने तेज तर्रार गतिविधि के लिए काफी प्रसिद्ध भी रही है.