न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं जो रिश्तों को शर्मसार कर देती हैं. अब कुछ लोगों को अपनी हैवानियत से आगे कुछ नहीं दिखता और उन्हें कोई रिश्ता नजर नहीं आता. चाहे वो मां हो, बेटी हो या बहन, वो अपनों पर भी अत्याचार करने से नहीं हिचकिचाते. मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहाँ 15 साल की नाबालिग बच्ची ने पुलिस से अपने पिता और भाई की शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.बता दे कि नाबालिग बच्ची के बाप ने करीब 2 साल तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब उसने हिम्मत जुटाकर अपने बड़े भाई को इस बारे में बताया तो उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
नाबालिग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसके 56 वर्षीय पिता ने करीब 2 साल तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने 19 वर्षीय बड़े भाई को बताया तो भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. अपने ही परिजनों के हाथों हुई हैवानियत के बाद भी पीड़िता ने हार नहीं मानी और हिम्मत जुटाकर अपने छोटे भाई को यह बात बताई. बड़ी बहन की आपबीती सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह अपनी बहन को लेकर शिकायत दर्ज कराने दिनारा थाने पहुंचा. यहां पीड़िता ने शिकायत की कि तीन साल पहले उसकी मां का अपने पति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह उन्हें छोड़कर कहीं और चली गई. पत्नी के जाने के कुछ समय बाद पिता ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया.