न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में रोटवीलर और कोबरा के बीच एक खतरनाक लड़ाई होती है, जिसमें रोटवीलर ने सिर्फ तीन सेकंड में कोबरा को दो टुकड़ों में काटकर अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया.
क्या था उस वीडियो में?
वायरल वीडियो में रोटवीलर को कोबरा पर हमला करते हुए देखा जा सकता हैं. जैसे ही कोबरा रोटवीलर के पास अत है, कुत्ता अपनी ताकत से उसे पकड़ लेता है और अपनी मजबूत जबड़ों से सांप को काटकर उसे दो हिस्सों में बांट डेटा हैं. कोबरा को संभलने तक का मौका भी नहीं मिलता और वह तीन सेकंड में ही दो टुकड़ों में बंट जाता हैं. यह दृश्य न केवल हैरान करने वाला था बल्कि इसने इंटरनेट पर लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को रोक नहीं पाए.
देखें Viral Video: