मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत,
जमशेदपुर/डेस्क: लौहनगरी जमशेदपुर में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सीतारामडेरा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. शोभा यात्रा में इस कदर भीड़ थी कि इसका एक छोर जब भालूबासा में था तो दूसरा छोर एग्रिको में था. शोभायात्रा में शामिल लोग उत्साह से नृत्य कर रहे थे. जिला प्रशासन की तरफ से भी शांति व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया था. विधि व्यवस्था को लेकर शोभा यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले चौक चौराहों पर पुलिस तैनात की गई थी.
इसके अलावा, मजिस्ट्रेट भी तैनात थे. शोभायात्रा वापस सीतारामडेरा पहुंचकर खत्म हुई. सरहुल के मौके पर सुबह से ही पूजा शुरू हो गई थी. आदिवासी समाज ने कुल देवता की पूजा की. पुराना सीतारामडेरा में सरहुल केंद्रीय कमेटी ने पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें समाज की काफी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. इसी पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे शोभा यात्रा निकाली गई.