Monday, Jan 6 2025 | Time 03:44 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


लौह नगरी में धूमधाम से मनाया गया सरहुल का पर्व, सीताराम डेरा से निकली भव्य शोभा यात्रा

लौह नगरी में धूमधाम से मनाया गया सरहुल का पर्व, सीताराम डेरा से निकली भव्य शोभा यात्रा

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत,


जमशेदपुर/डेस्क: लौहनगरी जमशेदपुर में सरहुल का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सीतारामडेरा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. शोभा यात्रा में इस कदर भीड़ थी कि इसका एक छोर जब भालूबासा में था तो दूसरा छोर एग्रिको में था. शोभायात्रा में शामिल लोग उत्साह से नृत्य कर रहे थे. जिला प्रशासन की तरफ से भी शांति व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया गया था. विधि व्यवस्था को लेकर शोभा यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले चौक चौराहों पर पुलिस तैनात की गई थी. 

 

इसके अलावा, मजिस्ट्रेट भी तैनात थे. शोभायात्रा वापस सीतारामडेरा पहुंचकर खत्म हुई. सरहुल के मौके पर सुबह से ही पूजा शुरू हो गई थी. आदिवासी समाज ने कुल देवता की पूजा की. पुराना सीतारामडेरा में सरहुल केंद्रीय कमेटी ने पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें समाज की काफी महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. इसी पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे शोभा यात्रा निकाली गई.
अधिक खबरें
बहरागोड़ा में बर्ष 2024 में कई सारे घटना रही सर्वाधिक चर्चित
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 3:04 PM

बहरागोड़ा के खेत में हाथिनी की मौत, रहस्य जनक तरीके से बहरागोड़ा का बेक्ति झाड़ग्राम में मौत, सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत तथा बिजली गिरने और तालाब में डूब जाने से मौत का घटना रही सर्वाधिक चर्चित. वर्ष 2024 में बहरागोड़ा में कई कांड चर्चित रहे.

बरसोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में मछली पकड़ने वाले व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से हुई मौत
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 9:34 PM

बरसोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में शांति कोटूआल नामक (52) नामक बेक्ती की शब रहस्यमय तरीके से खेत पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है. परिजनों ने बताया शांति हर रोज मछली पकड़ने के लिए गोपाल बांध जया करता था.और वही पर तंबू में रात को सोया था. गुरुवार रात को भी उसी तरह घर में खाना खाकर निकल गया फिर मछली पकड़ने के बाद मछली बेचकर तंबू में रात को सो गया था.

दो मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर, एक घायल दूसरा झाड़ग्राम रेफर
जनवरी 03, 2025 | 03 Jan 2025 | 6:32 PM

चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित बड़ामचाटी गांव स्थित स्कूल के समीप शुक्रवार को दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे बाइक पर सवार माटियाबांधी पंचायत के कांटाबनी गांव निवासी सुगदा हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक सुगदा हांसदा अपने घर से टाटा जाने के लिए चाकुलिया स्टेशन ट्रेन पकड़ने आया था.

पिकनिक से लौटते वक्त टोटो पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, नववर्ष का जश्न मातम में छाया
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 5:08 PM

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग चौरंगी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहरागोड़ा कालियाडिंगा गांव निवासी संजय गोप उर्फ हागरू गोप 27 की मौत हो गई. दुर्घटना उस समय हुई जब संजय उर्फ हागरू ने अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर मेरुघाटी से लौट रहा था.

जमशेदपुर में कारमेल जूनियर कॉलेज के पास अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 2:43 PM

जमशेदपुर सोनारी थाना अंतर्गत कारमेल जूनियर कॉलेज के पास अपराधियों ने ऑटो चालक सूरज प्रामाणिक को गोली मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सूरज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सोनारी पुलिस को दी.