क्राइमPosted at: जुलाई 23, 2024 लड़की को किडनैप कर उसके साथ किया गया रेप फिर युवती का हुआ सौदा, इस एक हादसे से बची जान..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- राजस्थान के सिरोही से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक युवती को चार लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. कि़डनैप के बाद आरोपी ने लड़की के साथ रेप किया. फिर किसी दुसरे शख्स के साथ उसे बेच डाला. बावजूद लड़की बच के निकल गई. चुंकि लड़की को जिसने खरीदा था औऱ साथ में उसे लेकर जा रहा था उसकी गाड़ी की रास्ते में एक्सीडेंट हो गई. सड़क दुर्घटना के शिकार लड़की को उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पर लड़की ने अपने परिजन को फेन कर किस्सा सुनाया. परिजन ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उसके उपर कार्रवाई शुरु कर दी है. स्वरूपगंज थाना के एसएचओ ने बताया कि 19 वर्षीय लड़की के परिजन 19 जुलाई को थाने में लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसके बाद लड़की सीधी 21 जुलाई को घर पर फोन कर सूचना दी कि वे एक अस्पताल में भर्ती है. परिजन ने आरोप लगाया है कि चार लोगों ने उनकी बेटी को किडनैप कर उसके साथ रेप कर उसे कलबैलिया के हाथों बेच दिया गया. कालू कलबेलिया ने बाईक पर जब लड़की को ले जा रहा था तो दोनों बीच सड़क पर हादसा हो गया. थानेदार चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.