न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: शादी के नए-नए मामले हर दिन आते है. और आज कल दूल्हा-दुल्हन की अजीबोगरीब डिमांड से जुड़ी खबरे ज्यादा ही वायरल हो रही है. तो ऐसा ही ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है. बता दें, इधर एक शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में अनोखा प्रचार किया. उन्होंने अपने बेटे की शादी में आने वाले सभी मेहमानों से नवविवाहित जोड़े के लिए गिफ्ट के तौर पर लोगों से प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की गुजारिश की. और अब उनकी यह अनोखी डिमांड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्ड पर PM मोदी की तस्वीर
बता दें, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. तेलंगाना की 17 सीटों के लिए एक ही चरण में 13 मई को मतदान होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरसिम्हालु, अरुतला गांव के निवासी हैं संगारेड्डी जिले के कांधी मंडल में भी अपने बेटे की शादी के कार्ड पर PM मोदी की फोटो छपवाई है.
महिमा रानी के साथ साई कुमार की शादी के निमंत्रण कार्ड पर संदेश लिखा है कि यदि आप नरेंद्र मोदी जी को वोट देते हैं, तो यह इस शादी का गिफ्ट है. ये शादी 4 अप्रैल को होनी है. नरसिम्हालू ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान और स्नेह है.