न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक लड़का और लड़की के जीवन में शादी बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. ऐसे में शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करते है. वह सुख और दुख में एक दुसरे को अक्सर साथ देते है. शादी के दिन दूल्हा बेहद ख़ुशी से बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने जाता है. लेकिन हम आपके एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है, जहां दुल्हे की बरात के दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे सुनने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. यहां एक दूल्हा अपनी बरात में घोड़ी में सवार होकर अपनी दुल्हन से शादी करने जा रहा था. लेकिन बरात के दौरान घोड़ी में बैठे-बैठे उसकी अचानक से मौत हो जाती है. ऐसे में शादी की खुशियों के बीच मातम का माहौल बन गया. दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिजन काफी दुखी हो गए. यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दूल्हे की मौत की कारण साइलेंट अटैक को मन जा रहा है.
कब हुआ हादसा?
यह हादसा बीते शुक्रवार यानी 14 फरवरी 2025 को हुई. इस दिन मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर के पाली रोड के जाट हॉस्टल में यह घटना घटित हुई. यहां शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी. यही नहीं बारात भी लग चुकी थी. दूल्हे का नाम प्रदीप जाट बताया जा रहा है. वह स्टेज की ओर घोड़ी में सवार होकर बढ़ ही रहा था, इतने में उसकी तबियत बिगड़ने लगी. ऐसे में शुरू में किसी को समझ नहीं आया. लेकिन जैसे ही उसका संतुलन बिगड़ने लगा, तो सभी लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
अस्पताल में डॉक्टरों ने दी दुखद खबर
दूल्हे की ऐसी स्थिति देखने के बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक़, साइलेंट हार्ट अटैक उसकी मौत का संभावित कारण हो सकता है. लेकिन इसकी असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल जाएगा.
एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष रह चुका था प्रदीप
शादी में इस घटना के बाद खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. जिस स्ताजे में दूल्हा-दुल्हन के दूसरे को वरमाला पहनाने वाले थे. वही स्टेज पर दुल्हन रो रही थी. दूल्हे और दुल्हन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा था. आपको बता दें कि मृतक प्रदीप जाट एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चूका है.