Thursday, Mar 13 2025 | Time 01:59 Hrs(IST)
झारखंड


कनहर बराज परियोजना में देरी होने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, गढ़वा व पलामू के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश

कनहर बराज परियोजना में देरी होने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, गढ़वा व पलामू के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: कनहर बराज परियोजना में देरी होने पर झारखंड हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, वन सचिव, जल संसाधन सचिव और वित्त सचिव को तलब किया है. सुनवाई के दौरान सभी अधिकारी कोर्ट में उपस्थित हुए. कोर्ट ने अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा कि साल 2020 में राज्य सरकार ने 5 साल में परियोजना को पूरी होने का टाइमलाइन दिया था. लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा. कनहर बराज परियोजना पलामू और गढ़वा में सिंचाई के लिए प्रस्तावित है. 

 

क्या कहा कोर्ट ने 

कोर्ट ने मुख्य सचिव को कनहर बराज परियोजना पूरा करने को लेकर टाइम फ्रेम प्रस्तुत करने और काम पूरा नहीं होने तक गढ़वा, पलामू के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि साल 2009 से कनहर परियोजना को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है. लेकिन राज्य सरकार परियोजना को लेकर उदासीन बनी हुई है. झारखंड के पलामू और गढ़वा क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति कई सालों से देखी जा रही है. लेकिन वहां सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कोई सकारात्मक कदम राज्य सरकार ने अब तक नहीं उठाया है. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से आज शपथ पत्र दाखिल कर परियोजना को पूरा करने को लेकर  8 साल का समय मांगा गया, जिस पर कोर्ट ने मौखिक में कहा कि राज्य सरकार की ओर से बार-बार शपथ पत्र दाखिल किया जा रहा है. लेकिन अब तक परियोजना को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. 

 


 

 
अधिक खबरें
खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:33 PM

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.

चांडिल: होली को देखते हुए तिरुलडीह पुलिस एक्टिव मोड में, चलाया एन्टी क्राइम चेकिंग, लोगों को किया जागरूक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:19 AM

आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.

खूंटी के अड़की में सीमेंट लदा ट्रक 100 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक-खलासी लापता
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:09 PM

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बडानी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल सका है.

अब नहीं होगी मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:56 PM

हर साल अप्रैल से रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होती थी. मगर इस वर्ष से जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पत्र जारी कर डे कोर्ट में ही सुनवाई जारी रखने की सूचना दी गयी है. बता दें कि, अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. जानकारी हो कि, पिछले साल तक करीब दो महीने से ज्यादा समय से मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई चलती थी.

ECREU यूनियन ने पतरातू रेलवे मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:43 PM

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन की टीम द्वारा महासचिव मृत्युजंय कुमार एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव के नेतृत्व में पतरातु स्थित रेलवे मंडलीय अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों /परेशानियों की जानकारी ली.