प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह विद्युत विभाग में कार्यरत मानव दिवस विधुतकर्मियों ने अपनी समस्या को लेकर शुक्रवार को विधायक रामचंद्र सिंह से मुलाकात किया. मानव दिवस विद्युत कर्मियों ने विधायक को बताया की मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के पेटी पर काम लिए सुमित सिंह द्वारा हम लोगों को धमकाया जा रहा है. कर्मियों ने कहां की सुमित सिंह द्वारा कहा जाता है की सभी को हटा कर दूसरे जगह पर भेज देंगे और जो नेता बन रहा है उसे काम से ही हटा देंगे. वहीं मानव दिवस विद्युत कर्मियों ने मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन को हटाने का मांग किया है कर्मियों ने कहा की बरवाडीह, गारू और महुआडांड़ विद्युत विभाग में कार्यरत सभी मानव दिवस कर्मियों का देख भाल के लिए दूसरे संवेदक को सौंपा जाए. साथ ही कर्मियों ने विधायक से कहा की 9 दिसंबर को हम सभी का इनसेप्टी बना कर दे दिया गया है जिसके बाद भी अब तक हम लोग का मानदेय नहीं मिला हम सभी का दो माह का मानदेय बाकी है. जबकि मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के द्वारा बोला गया था की माह के हर 10 तारीख को सभी को मानदेय मिल जाएगा जिसके बाद भी हम लोग को मानदेय नहीं मिल रहा है. वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कर्मियों का समस्या सुनने के बाद विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर सिस्टम में सुधार लाने को कहा. विधायक ने वरीय अधिकारी को यह भी कहा की कर्मियों को जल्द से जल्द मानदेय दिलाया जाएगा और मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन को हटा की किसी और को काम दिया जाए उन्होंने कहा की यह कार्रवाई जल्द से जल्द नहीं होता है तो इसका खामियाजा आप सभी को भुगतना होगा. वहीं मौके पर पंकज कुमार, संजय प्रजापति, निर्मल उरांव, संतोष कुमार, संजय सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुनील टोप्पो, विकास कुमार, गुंजन सिंह, संतु सिंह, पप्पू यादव समेत कई कर्मी मौजूद थे.