भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय अंचल क्षेत्र अंतर्गत ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झीतरी गांव निवासी जीवलाल मंडल कि लगभग साढ़े तीन वर्षीय पुत्री घर के समीप खेलने के क्रम में पुराने कुंए में गिरने से मौत हो गई. इस घटना से पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल. मिली जानकारी अनुसार बच्ची करीब चार बजे शाम को घर के बगल में स्थित एक दुकान पर कुरकुरे ले के बच्ची अपने घर पहुंचे व कुरकुरे खाते खाते खेलने के क्रम में कुंए में जा गिरी गिरते ही वह बच्ची कुंए के पानी के अंदर चली गई. श्वजन व आस पास के लोगों को जब बच्ची का खोजबीन शुरू कि तो कहीं नहीं मिली.
अंततः ग्रामीणों ने करीब साढ़े छः बजे शाम को जब घर के समीप कुंए में रस्सी से बांध कर झग्गर डाला तो उसमें बच्ची फंसा और उसे कुंए से बाहर निकाला गया. आनन फानन में उक्त बच्ची को गांव के निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया.