भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सहायकों ने शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष विपिन मिश्रा के नेतृत्व में गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम को आवेदन देकर पूर्व की भांति पंचायतों में कार्य करने की अनुमति मांगी है. पंचायत सहायकों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि पंचायत सहायकों से (पंचायत स्वयं सेवक) लगभग डेढ़ वर्षों से पीएमएवाई आवास योजना में काम नहीं लिया जा रहा है. काम नहीं लिए जाने के कारण सभी पंचायत सहायकों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. पंचायत सहायकों ने कहा कि अपनी दयनीय स्थिति के विषय में हम सभी ने सांकेतिक रुप से प्रखंड कार्यालय को अवगत करवाया था , परंतु लगातार आश्वासन के बाद भी हमें काम पर नहीं लगाया गया.
पंचायत सहायकों ने कहा कि हम सभी पंचायत सहायकों को जल्द ही लंबित राशि का भुगतान किया जाए और पूर्व की तरह पीएम आवास योजना में जीओ टैग करने का कार्य दिया जाए. पंचायत सहायकों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो हम सभी पंचायत सेवक प्रखंड परिसर के मुख्य गेट में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे. बीडीओ को दिए आवेदन में अभिषेक पांडेय, आफताब आलम, प्रतिमा कुमारी, बालदेव साव, मो रमजान अंसारी, रमेश साव, दीपक कुमार सहित अन्य पंचायत सहायकों का हस्क्षातंर अंकित है.