Tuesday, Jan 7 2025 | Time 01:47 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


जरूवाडीह पैक्स के 38 किसानों के बीच 42 लाख 90 हजार का के. सी. सी. लोन का चेक किया वितरण

विकासशील देश को विकसित देश बनाना है हमारा लक्ष्य - विभा सिंह
जरूवाडीह पैक्स के 38 किसानों के बीच  42 लाख 90 हजार का के. सी. सी. लोन का चेक किया वितरण

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत


बेंगाबाद/डेस्क: झारखंड स्टेट को ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा शनिवार को बेंगाबाद के खण्डोली पर्यटक स्थल में केसीसी ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर इस ऋण  वितरण समारोह में झारखंड राज्य सहकारिकारिता बैंक लिमिटेड के अधिकारी लोग शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विभा सिंह अध्यक्ष झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड. विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजेश नाथ (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी), सुनैना पाठक निदेशक, प्रभात कुमार सिंह निदेशक, कोशलेंद्र सिंह निदेशक, सोनाली कुमारी निदेशक, निशा रानी निदेशक. सभी अतिथियों का जरूवाडीह पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुमित्रा देवी, राजेंद्र पंडित ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विभा सिंह ने कहा कि हमारे बैंक झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड सभी किसानों को 0% में लोन मुहैया कराती है ताकि किसान लोग अपने पैर पर खड़ा हो सके और अपने परिवार को भरण पोषण कर कर सके उन्होंने कहा पूरे गिरिडीह जिले में 358 पैक्स संचालित हैं. जहां पर लोग इस पैक्स के माध्यम से किसानों को बीच खाद आदि मुहैया कराते हैं. हमारा देश विकासशील देश है. 

 

इस देश को विकसित देश बनाना हमारा लक्ष्य है. पैक्स आर्थिक सहयोग के लिए ही बना है. ईमानदारी और अनुशासन ही से काम करें तभी हम आगे बढ़ सकते हैं पैक्स से जुड़कर ही काम करेंगे तो लोगों को बहुत सारी लाभ मिलेंगें और पैक्स भी मजबूत होगा बैंक भी मजबूत होगा. इस बैंक से 10000 करोड रुपए का टर्नओवर करना सपना है आप सभी के सहयोग से इसे भी पुरा करना है आज सी झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा आज इस खंडोली पर्यटक स्थल में जरूवाडीह पैक्स के 38 किसानों के बीच 42 लाख 90000 रुपए का केसीसी लोन का चेक आज वितरण किया गया वहीं का किसान लोग चेक पाकर काफी खुश हुए. इस मौके पर मुख्य रूप से नीलकंठ मंडल, खुर्शीद अनवर हादी, सुधाकर यादव, सरजू राणा, बाली यादव, कमलेश्वर दास, दीपक पाठक सहित सेकडों की संख्या में महिला पुरुष किसान मौजूद थे.
अधिक खबरें
गावां में भाकपा माले की बैठक, क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ निकाला जाएगा चेतावनी मार्च
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 7:50 PM

गावां थाना क्षेत्र के बिश्नीटीकर गांव में भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्यरुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. बैठक में महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई.

सरिया में क्षौर कर्म करवाकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 6:33 PM

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद आज दसवें दिन सरिया में एक कांग्रेसी नेता ने क्षौर कर्म करवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं. इस बाबत नेता सत्यनारायण मण्डल ने बताया कि डॉ मनमोहन प्रसाद सिंह देश के महान आत्माओं में से एक है, उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई हैं.

गांडेय के अंधरकोला गांव के गौशाला से दो गाय और एक बछड़ा हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 5:11 AM

गांडेय के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक तरफ गांडेय के व्यवसाय व प्रशासन बैठक कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वहीं दूसरी तरफ शातिर चोर चोरी करने में लगे हैं. ताजा मामला गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसनजोरी पंचायत के अंधरकोला गांव से मामला प्रकाश में आया हैं.

गांडेय थाना परिसर में बढ़ते चोरी को लेकर स्वर्ण व्यवसाईयों और पुलिस प्रशासन ने की बैठक, घटना को विराम लगाने पर हुई चर्चा
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:44 PM

गांडेय थाना परिसर में रविवार को गांडेय बाजार के स्वर्ण व्यवसाई और पुलिस प्रशासन की एक बैठक का आयोजन किया गया .बैठक में गांडेय बाजार मेंआए दिनों हो रहे चोरी की घटना को विराम लगाने पर रणनीति बनाई गई . बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि चोरी की घटनाओं को विराम लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा . ग्रामीणों को रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक पहरा देने की आवश्यकता है.

गावां प्रखंड के बिरने में ग्रामीणों ने चोरी के शक में युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जनवरी 05, 2025 | 05 Jan 2025 | 9:10 PM

गावां प्रखंड स्थित बिरने के ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए युवक अपना नाम और पता अलग-अलग बता रहा था. बताया जाता है उक्त युवक बिरने में काफी देर से इधर उधर घूम रहा था. बिरने चौक के पास कुछ घरों में जाकर पीने के लिए पानी मांगने लगा.