मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: झारखंड स्टेट को ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा शनिवार को बेंगाबाद के खण्डोली पर्यटक स्थल में केसीसी ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर इस ऋण वितरण समारोह में झारखंड राज्य सहकारिकारिता बैंक लिमिटेड के अधिकारी लोग शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विभा सिंह अध्यक्ष झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड. विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजेश नाथ (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी), सुनैना पाठक निदेशक, प्रभात कुमार सिंह निदेशक, कोशलेंद्र सिंह निदेशक, सोनाली कुमारी निदेशक, निशा रानी निदेशक. सभी अतिथियों का जरूवाडीह पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुमित्रा देवी, राजेंद्र पंडित ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विभा सिंह ने कहा कि हमारे बैंक झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड सभी किसानों को 0% में लोन मुहैया कराती है ताकि किसान लोग अपने पैर पर खड़ा हो सके और अपने परिवार को भरण पोषण कर कर सके उन्होंने कहा पूरे गिरिडीह जिले में 358 पैक्स संचालित हैं. जहां पर लोग इस पैक्स के माध्यम से किसानों को बीच खाद आदि मुहैया कराते हैं. हमारा देश विकासशील देश है.
इस देश को विकसित देश बनाना हमारा लक्ष्य है. पैक्स आर्थिक सहयोग के लिए ही बना है. ईमानदारी और अनुशासन ही से काम करें तभी हम आगे बढ़ सकते हैं पैक्स से जुड़कर ही काम करेंगे तो लोगों को बहुत सारी लाभ मिलेंगें और पैक्स भी मजबूत होगा बैंक भी मजबूत होगा. इस बैंक से 10000 करोड रुपए का टर्नओवर करना सपना है आप सभी के सहयोग से इसे भी पुरा करना है आज सी झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा आज इस खंडोली पर्यटक स्थल में जरूवाडीह पैक्स के 38 किसानों के बीच 42 लाख 90000 रुपए का केसीसी लोन का चेक आज वितरण किया गया वहीं का किसान लोग चेक पाकर काफी खुश हुए. इस मौके पर मुख्य रूप से नीलकंठ मंडल, खुर्शीद अनवर हादी, सुधाकर यादव, सरजू राणा, बाली यादव, कमलेश्वर दास, दीपक पाठक सहित सेकडों की संख्या में महिला पुरुष किसान मौजूद थे.