झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 04, 2025 गांडेय थाना के समीप यातायात पुलिस के द्धारा वाहन जांच अभियान चलाया गया
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित गांडेय थाना परिसर के समीप शनिवार को गिरिडीह यातायात पुलिस के द्धारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस के जवान सड़क से गुजरने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहनों को रोककर गाड़ी की कागजात सहित अन्य चीजों की जांच कर रहे थे. बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत दी जा रही थी. इस विषय यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर दुगन टौप्यों ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर उक्त जांच अभियान चलाया गया है. जांच अभियान के क्रम में वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया.