देश-विदेशPosted at: सितम्बर 18, 2024 रोज नहीं नहाता था पति, पत्नी ने कोर्ट में तलाक को लेकर दे दी अर्जी
महीने में एक दो बार सिर्फ गंगाजल छिड़क लेता था पति
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- डिवोर्स एक बहुत ही बड़ा फैसला है जो किसी भी कपल के द्वारा काफी सोच समझकर ली जाती है. ऐसे में कई बार समाजिक दबाव में न चाहते हुए भी लोग शादी को निभाने के लिए मजबूर रहते हैं. लेकिन अब महिला सामाजिक दबाव से ज्यादा अपनी खुशियों को तरजीह देना शुरु कर दी है. डिवोर्स की आपने कई सारी वजहें सुनी होगी पर रोज नहीं नहाने की वजह से हुई तलाक आपने पहली बार सुना होगा. आगरा की एक महिला ने अपने पति के रोज न नहाने के वजह से परेशान होकर तलाक लेने का फैसला कर लिया है. बता दें कि शादी के मात्र 40 दिन के अंदर ही महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे डाली. महिला का कहना है कि उनका पति महीने में सिर्फ दो बार नहाता है जिसके चलते उसके शरीर से काफी तेज बदबू आती है. इसको लेकर महिला ने कहा कि पर्सनल हाईजीन का ध्यान न रखने वाले ऐसे शख्स के साथ वो नहीं रह सकती. पत्नी ने कहा कि उनका पति हप्ते में एक या दो बार अपने शरीर में गंगाजल छिड़क लेता था. शादी के 40 दिन तक में सिर्फ 6 बार नहाया है जिसको लेकर महिला कोर्ट में अर्जी दी है.
महिला के इस फैसले का सोशल मीडिया में काफी चर्चाएं हो रही हैं. युजर्स भी पूरे विषय पर मजा लेते नजर आ रहें हैं. एक यूजर ने कहा कि उसे पकड़ कर नहलाना था, हद है यार आलस की. एक ने लिखा है कि डिवोर्स लेने की निंजा टेक्निक, वेलडन ब्रो. एक ने कहा आगे से शादी करने से पहले ये सारी बातें पुछ लेनी चाहिए.