न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया, खंडामौदा, पांचरुलिया, बारासती, चाँदरा, सांडरा आदि गॉव में मकर संकान्ति को लेकर सभी मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों की झांकी निकाल कर तरह तरह के बाध्ययन्त्र लेकर नगर कीर्तन किये. इस दौरान भक्तों ने सुबह को नये कपड़े पहनकर मंदिर में पूजा अर्चना करके पूरे गॉव का भर्मण करके पुनः मंदिर में जा कर खत्म किया. इस दौरान राधा कृष्ण की जय कारे से क्षेत्र गूंज उठा महिलाओं ने कीर्तन संप्रदाय के आगे फूल बरसाए व संख्य घंटा ले कर पूजा किये. मौके पर रबीकांत खाटुआ, बिहारी लाल खाटुआ, सत्यनारायण गीर, सनत गिरी, लष्मी नारायण सांडा, भबानी माईती, शिबशंकर पाल, गयाराम सांडा, मिंटू पाल, बाबलु माईति, सुजीत गिरी, गोपाल दास, प्रदीप पाल, चंदन पाल, पिजुष प्रधान, सुशांत दास, सपन दे, बिकास प्रधान, गुरुदास प्रधान, रविशंकर प्रधान, बिवास् दास, रिंकू प्रधान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.