देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 02, 2024 कुछ ही घंटों में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. बता दे इसकी पुष्टि नासा ने की है कि 2 अक्टूबर 2024 को चंद्रमा सूर्य के सामने से गुजरेगा और पृथ्वी के कुछ हिस्सों पर अपनी छाया डालेगा. यह साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. इससे पहले साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगा था. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण था जो भारत में दिखाई नहीं दिया था. लेकिन, आज वलयाकार सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में जानें कि यह भारत में दिखाई देगा या नहीं. भारतीय मानक समय के अनुसार, 2 अक्टूबर को वलयाकार सूर्यग्रहण रात्रि 9.12 बजे शुरू होगा और 3.17 बजे समाप्त होगा. बता दे कि सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.