न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपनी बेटी की हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को दे दी. प्रेमी हत्या करने भी गया, लेकिन प्रेमिका ने उसे ऐसा ऑफर दिया कि पूरा मामला ही पलट गया. फिर प्रेमी ने अपना इरादा बदल दिया और बेटी की जगह महिला की हत्या कर दी. इस वारदात में लड़की का भी हाथ था. यह घटना अल्हापुर गांव की है. यहां अलका नाम की 32 वर्षीय महिला अपने पति रमाकांत और दो नाबालिग बेटियों के साथ रहती थी. उसकी बड़ी बेटी का दो लड़कों से प्रेम संबंध था, जिसके चलते महिला और बेटी के बीच अनबन रहती थी. महिला ने बताया कि दोनों लड़के अच्छे नहीं थे, इसलिए वह अपनी बेटी को उन लड़कों से दूर रहने के लिए कहती थी, लेकिन बेटी उसकी एक नहीं सुनती थी.
बेटी की हरकतों से तंग आकर अलका ने दोनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी उसकी बेटी ने अपनी आदत नहीं छोड़ी और दोनों लड़कों से फिर से बातचीत करने लगी. इसी बीच 6 अक्टूबर को जसरथपुर इलाके में अलका का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. उसके पति रमाकांत ने बेटी के प्रेमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जब हत्याकांड की जांच की तो दोनों लड़कों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. इस पर पुलिस ने महिला के मोबाइल का रिकॉर्ड निकाला, जिसमें पता चला कि अलका का अपने मायके में रहने वाले सुभाष (38) से प्रेम प्रसंग था और दोनों घंटों एक-दूसरे से बातें करते थे. सुभाष दुष्कर्म के एक मामले में 10 साल जेल में रहा था और 7 महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. तब से वह लगातार अलका के संपर्क में था. फिर पुलिस ने सुभाष की तलाश शुरू की. पुलिस को पता चला कि वह फरार है.
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अलका की बड़ी बेटी भी घर से फरार है. इस पर जांच टीम ने 10 अक्टूबर को छापेमारी कर सुभाष और मृतका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुभाष का प्रेम प्रसंग महिला की शादी के बाद भी उससे चल रहा था. कुछ दिन पहले अलका ने उसे बताया कि उसकी बड़ी बेटी का दो लड़कों से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिससे वह काफी परेशान रहती थी. आरोपी ने अपनी बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. फिर अलका ने सुभाष को अपनी बेटी की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दे दी. इस पर लड़की रोने लगी, जिससे उसे दया आ गई. उसने लड़की को नहीं मारा और उसे आगरा ले आया. जब उसने अलका से सुपारी के लिए पैसे मांगे तो वह मना करने लगी. इस पर आरोपी ने महिला को सच बता दिया कि उसकी बेटी जिंदा है. तब महिला ने सुभाष से कहा कि वह पैसे तभी देगी, जब वह उसकी बेटी को उसके सामने मार देगा. इस पर आरोपी ने बेटी को अपनी मां के बारे में सारी बात बता दी. इस पर बेटी ने आरोपी सुभाष को शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि अगर वह उसकी मां को मार देगा तो वह उससे शादी कर लेगी. इसके बाद सुभाष ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.