देश-विदेशPosted at: अगस्त 19, 2024 सीने में दर्द से अचानक तड़प उठा शख्स, खुद ऑटो चला कर किसी तरह पहुंचा अस्पताल
नहीं बच पाई जान..
न्यूज11 बारत
रांची/डेस्कः- 31 वर्षीय सोनू नाम के एक शख्स की सीने में अचानक से दर्द उठा और उसने खुद अपना ऑटो चला कर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टरों ने वहां उनकी चेकअप की तैयारी ही कर रहा था कि तभी उसने वहीं अपना दम तोड़ दिया. घटना मध्य प्रदेश की इदौर की है जहां डॉक्टर के पास पहुंचने से ही एक मरीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत की वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना शनिवार रविवार रात की है अचनाक से खबर मिली कि एक युवक को हार्ट अटैक हुआ जिससे उसकी अचानक से मौत हो गई. परिजन उसे प्रायवेट असप्ताल लेकर भी गए पर वहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सोनू को अचनाक रात में सीने में दर्द उठा और उसे बेचैनी महसूस होने लगी जिससे वो खुद अपना ऑटो चला कर दयानंद असप्ताल पहुंच गया. यहां उसका इलाज मिलने से पहले ही उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच चल रही है.