Saturday, Feb 22 2025 | Time 07:35 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
देश-विदेश


देश की सबसे महंगी शादी..खर्च इतना कि राजधानी दिल्ली के करोड़ों लोग खा ले एक वक्त का भरपेट खाना

देश की सबसे महंगी शादी..खर्च इतना कि राजधानी दिल्ली के करोड़ों लोग खा ले एक वक्त का भरपेट खाना
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्क: शादी हर किसी भी व्यक्ति के लिए एक खास पल होता है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहते है. इस चक्कर में कई लोग शादी में काफी पैसा खर्च कर देते हैं. कई लोग तो अपनी लाडली की शादी को शानदार और यादगार बनाने के लिए बड़े ही धूमधाम से इसकी तैयारी करते है इस वजह से काई बार लोग कर्ज में भी डूब जाते है. वहीं जिन्हें पैसों की कोई कमी नहीं और उनके पास अकूल संपत्ति होती है वे शादी-ब्याह जैसे समारोहों में खुलकर पानी की तरह पैसों को बहा देते हैं वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी ही खबर के विषय में बताने जा रहे हैं जो देश की काफी महंगी शादी है. जिसमें पिता ने अपनी बेटी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. महंगी शादी की बात से आपको लग रहा होगा कि देश के कोई बड़े कारोबारी, अंबानी, अडानी या बॉलीवुड के किसी बड़े खराने की बेटी की हो सकती है. मगर यहां पर आप गलत है. जी हां, देश की यह महंगी शादी किसी किसी बड़े कारोबारी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के घराने से बिल्कुल भी नहीं है. 

 

बात करें इस महंगी शादी में पैसों के खर्च की तो इस खर्च से राजधानी दिल्ली की पूरी आबादी का एक वक्त का पेट भर जाएगा. तो समझ जाइये कि यह शादी कितनी बड़ी और कितनी महंगी होगी. दरअसल यह महंगी शादी किसी बिजनेसमैन के बेटी की शादी नहीं बल्कि एक नेता की बेटी की थी जिसमें उस नेता ने अपनी लाडली बेटी के लिए दिल खोलकर पैसों को पानी की तरह बहाया. इस नेता का नाम जनार्दन रेड्डी है जो कर्नाटक में पूर्व मंत्री रह चुके है. उन्होंने अपनी बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी हैदराबाद के एक बिजनेसमैन विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से कराई. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी समारोह में उन्होंने 500 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इस आधार पर अगर आकलन किया जाए तो देश की राजधानी दिल्ली के 3.38 करोड़ की आबादी में प्रत्येक व्यक्ति के भाग में 130 से अधिक रुपए आएंगे. और इस पैसे से हरेक व्यक्ति अपने एक वक्त का खाना तो खा ही सकते हैं. बताया यह भी जाता है कि इस शादी के कार्ड की कीमत 5 करोड़ रुपए की थी. 

 


5 दिनों के शादी समारोह में शामिल हुए थे 50 हजार मेहमान

आपको बता दें, कर्नाटक की पिछली सरकार में मंत्री रहे जी. जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की शादी 6 नवंबर 2016 को राजीव रेड्डी के साथ हुई थी. यह शादी पूरे पांच दिनों तक चली थी जिसे देखने के लिए विश्वभर से 50,000 मेहमान बुलाए गए थे. वहीं इन मेहमानों के ठहरने लिए जनार्दन रेड्डी ने बेंगलुरु में 5 और 3 स्‍टार होटल में करीब 1,500 रूम बुक किए थे. इतना ही नहीं इन मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए उन्होंने लगभग 2,000 कैब भाड़े पर ले रखी थी. इसके अलावे VVIP मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 15 हेलीकॉप्‍टर भी भाड़े पर मंगाए गए थे. साथ ही शादी समारोह स्थल पर करीब 3,000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे.





 

सोने के धागों से तैयार 17 करोड़ की साड़ी पहनी थी दुल्हन

शादी में एक और खास बात यह थी की जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी ने शादी में जो लाल रंग खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहन रखी थी वह सोने के धागों से तैयार की गई थी. जिसे मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने खास रुप से तैयार किया था. इस साड़ी की कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये थी. ब्राह्मणी ने साड़ी से मैच करता हुआ करीब 25 करोड़ रुपये का डायमंड चोकर नेकलेस पहन रखा था इसके साथ पंचदला, मांग टीका, कमर बंध और हेयर एक्सेसरीज समेत कई गहने पहना था. ब्राह्मणी रेड्डी ने जो ज्वेलरी पहनी थी सभी की कीमत 90 करोड़ रुपये आंकी गई थी. शादी में मेकअप के लिए मुंबई से मेकअप आर्टिस्ट बुलाए गए थे. इनके साथ 50 से अधिक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट भी हायर किए गए थे. जिसमें कुल खर्च 30 लाख रुपये आए थे.

 


मेहमानों को न्योता के लिए भेजा था एलसीडी स्‍क्रीन प्‍लेइंग कार्ड 

अपनी लाडली बेटी ब्राह्मणी की शादी में इनविटेशन के लिए जनार्दन रेड्डी ने एलसीडी स्क्रीन प्लेइंग कार्ड तैयार करवाया था जिसका बॉक्स खोलते ही उसमें रेड्डी परिवार पर फिल्माया एक गाना शुरू हो जाता था. इस इनविटेशन कार्ड में अपने मेहमानों को रेड्डी परिवार के सभी लोग आमंत्रित करते हुए नजर आए थे. यह महंगी और खास शादी के लिए बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड को चुना गया था. मेहमान जो शादी समारोह में पहुंच रहे थे उन्हें गेट से भीतर 40 लग्जरी बैलगाड़ियों में बिठाकर ले जाया जा रहा था. इसमें बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर्स ने विजयनगर स्टाइल के मंदिरों के कई तैयार किए थे इस शादी में डायनिंग वाली जगह को बेल्लारी गांव जैसा तैयार किया गया था. बताया जाता है कि बेल्‍लारी रेड्डी का होम टाउन है.




खनन घोटाले में पत्नी के साथ आरोपी भी रहे जनार्दन रेड्डी

एक नेता के साथ जनार्दन रेड्डी खनन कारोबारी भी हैं. वे कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के संस्थापक के साथ अध्यक्ष भी हैं. वहीं इस वक्त वे गंगावती विधानसभा सीट से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य भी हैं. जनार्दन रेड्डी का नाम खनन घोटाले में सामने आया था. जिसमें साल 2023 के 12 जून को बेंगलुरु की एक विशेष कोर्ट ने बेल्लारी में अवैध लौह अयस्क खनन घोटाले में उन्हें और उनकी पत्नी को आरोपी बनाया जिसके बाद उनकी 82 अचल संपत्तियों को कोर्ट ने कुर्क करने का आदेश दिया था. वहीं कुर्की की मांग को लेकर सीबीआई ने साल 2022 में आपराधिक याचिका दाखिल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुर्क किए जाने वाली संपत्तियों की कुल कीमत करीब 65.05 करोड़ रुपये होने की बात सामने आई थी.

 


बेतहाशा खर्च पर विपक्षी दलों ने संसद में उठाया था मुद्दा

खनन घोटाले में जेल गए जनार्दन रेड्डी द्वारा बेटी ब्राह्मणी की शादी में बेतहाशा पैसों की खर्च को लेकर विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद में भी मुद्दा बनाया था. बता दें, जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी देश में हुई नोटबंदी के ठीक बाद में हुई थी. ऐसे समय में उनके पास इतने पैसे कहां से आए इसे लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने जनार्दन रेड्डी को अपना निशाना बनाया था. क्योंकि जनार्दन कर्नाटका में बीजेपी की सरकार में मंत्री रहे थे. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन सांसद आनंदशर्मा ने सरकार से संसद में सवाल पूछा था कि शादी में खर्च होने वाले 500 करोड़ रुपए जनार्दन के पास कहां से आए. इसके साथ ही इस संबंध में कई विपक्षी दलों ने भी संसद में सवाल उठाए थें. 

 
अधिक खबरें
अश्लीलता की ये कैसी हद्द, HIV संक्रमित ससुर ने किया बहु का रेप! खौफ में पूरा परिवार
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 5:32 PM

शादी के बाद एक लड़की अपना घर छोड़कर दूल्हे के घर जाती है. वह अपनी मां-पिता और परिजनों को छोड़कर नए जीवन की शुस्रुआत अपने ससुराल जाती है. यहां उसे नई जिम्मेदारियां मिलती है. यहाँ वह घर के बहु के तौर पर रहती है. लेकिन आजकल के जमाने में सास-ससुर अपनी बहु को अपनी बेटी के तौर पर रखते है. उसे खूब प्यार करते है, उसे बहुत मानते है. ऐसे में वह परिवार काफी खुश भी रहता है. लेकिन एक ऐसी शर्मसार घटना सामने आई है. जिसे सुनने की बाद आपके होश उड़ जाएंगे. एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने त्रिवेणी संगम सपरिवार किया स्नान
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 5:29 PM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान किया. स्नान के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान, और सनातन ही विश्व का भविष्य है. मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुंभ में भाग ले सका. उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के लिए मैं बधाई देता हूं.

क्या आप भी शराब के साथ खाने वाले चखने को लेकर होते है कंफ्यूज? जानें क्या है सबसे बेस्ट चखना
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 4:46 PM

नियाभर में शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. शराब पीने वाले लोग बस पीने का मौका खोजते है चाहे ख़ुशी का माहौल हो या फिर गम का उन्हें बस जाम छलकने का मौका मिलाना चाहिए. ऐसे में कई बार महफ़िल में शराब के साथ चखना को लेकर भी काफी बहस हो जाती है. महफ़िल में अगर अच्छा चखना ना हो तो महफ़िल का मजा किरकिरा हो जाता है. कई लोग अपनी-अपनी पसंद के अनुसार चखना खाते है. ऐसे में अपने पसंदीदा चखने को लेकर लोगों के बीच बहस हो जाती है. इस खबर में हम आपको बताने वाले है कि शराब के साथ आप सबसे बेस्ट किस चखने का सेवन कर सकते है.

Skin Care Tips: स्किन के लिए रामबाण है ये ड्रिंक, रोज सेवन से दूर होंगे दाग-धब्बे और मुंहासे
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 4:05 PM

नारियल पानी में भरपूर मात्रा में गुण पाए जाते हैं जो आपकी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है और बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें 94% पानी पाया है और इसमें वसा की मात्रा काफी कम होती है. नारियल पानी में ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम होता है. शुगर लेवल को मेंटेन रखने में भी नारियल पानी काफी मदद करता है. ये किडनी स्टोन को रोकने में भी काफी मददगार साबित होता. नारियल के पानी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में मौजूद हानिकारक कणों से लड़ने में मदद करते हैं. आइए आपको बताते हैं नारियल पानी पीने के फायदे.

परीक्षा में नहीं करने दिया नकल तो एग्जाम हॉल के बाहर चला दी गोलियां, जानिए इस खौफनाक वारदात के बारे में
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 2:00 PM

एक ऐसी भयानक और खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने हर बच्चे के बीच डर का माहौल बना दिया हैं. दरअसल, यह घटना बिहार के सासाराम की है, जहां एक एग्जाम हॉल में आंसर शीट देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई और मामला इतना गर्म हो गया कि बात फायरिंग तक पहुंच गई.