झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 18, 2025 सांसद ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने की शुभकामनाएं
भगवान से की लंबी उम्र की कामना
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के एक निजी होटल में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपना 58 वां जन्मदिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने केक काटकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी मौजूद थे. जहां लोगों ने भगवान से उनके लंबे उम्र की कामना की है और उनके स्वस्थ और दीर्घायु रहने की भी भगवान से प्रार्थना की है. वही जन्मदिवस के अवसर पर सांसद प्रकाश चौधरी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए. वही जन्म दिवस समारोह के बाद उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार मइंया सम्मान योजना में महिलाओं को ढाई हजार रुपए करने की घोषणा के कारण चुनाव में जीत हासिल की है लेकिन इसका बुरा असर अब राज्य को झेलना पड़ रहा है.
इसको लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब महिलाओं के साथ छलावा कर रही है इसको लेकर सांसद ने कहा कि किसी भी योजना को लाने से पहले उसकी एक क्राइटेरिया फिक्स होनी चाहिए ताकि लोगों को इसका लाभ आसानी और सुविधा से मिल सके लेकिन मइंया सम्मान योजना में ऐसा नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि मइंया सम्मान योजना के नाम पर कई पुरुष और इनकम टैक्स पे करने वाले लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं जिसके कारण गरीब महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और ऐसे लोग लोभावनी योजनाओं से राज्य का विकास संभव नहीं हो पता है. वही इसको लेकर उन्होंने कहा कि अब यह देखने वाली बात होगी कि सरकारी इस योजना को कब तक चल पाती है या आने वाला समय ही बताएगा. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल सुरेंद्र साहू पिंटू भदानी दिनेश महतो दुर्योधन महतो यशोदा देवी कान महतो शाहिद बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.