न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Cult Horror Film Tumbbad 13 सितंबर यानी आज से सारे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई थी और मेकर्स ने अब इसे फिर से रिलीज करने का फैसला किया हैं. यह फिल्म दिखने में जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही इसकी शूट लोकेशन भी रहस्यमयी हैं.
Tumbbad गांव में हुई थी शूटिंग
जानकरी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के Tumbbad गांव में हुई हैं. यह गांव पुणे से कुछ दूरी पर ही हैं. इस गांव के स्थानीय लोगों का यह मानना है कि Tumbbad गांव में कोई खजाना दबा हुआ हैं. यह खजाना कहां है, इसके बारे में कोई नहीं जानता हैं.
इतना ही नहीं कुछ स्थानीय लोग तो इस बारे में बात करने से भी डरते हैं. फिल्म में दिखाए गए बारिश के सीन्स भी असली हैं. Tumbbad गांव में अक्सर ऐसी ही बारिश होती हैं.
कैसे जा सकते है Tumbbad
Tumbbad जाने के लिए कोंकण रेलवे का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन अंजनी है, जो Tumbbad गांव से 8 किलोमीटर की दूरी पर हैं. लोग सड़क मार्ग से पहुंचने के लिए Bombay-Goa Highway से भी होकर जा सकते हैं.
पालघर में स्थित है यह बंगला
Tumbbad फिल्म में जो बड़ा बंगला दिखाया गया है, वह बिल्कुल असली हैं. दरअसल, यह बंगला महाराष्ट्र के पालघर में स्थित वादा में हैं. यह बंगला सन् 1703 में बनवाया गया था. इस बंगले में घुमने के लिए लोगों को Permission की जरुरत होगी.
इन जगहों पर हुई है शूटिंग
Tumbbad फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के महाबलेश्वर और सासवाड़ जैसी जगहों पर भी हुई हैं.