न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में 300 करोड़ रुपये का मल्टी स्टेट घोटाला करने के बाद फरार चल रहे बबन शिंदे को बीड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बबन शिंदे को उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बबन शिंदे के खिलाफ बीड के साथ ही धाराशिव जिले में भी मामले दर्ज हैं. बीड पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर शिंदे को पकड़ा है. वह एक साल तक दिल्ली, नेपाल, असम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में छिपा रहा. आखिरकार उसे वृंदावन के कृष्ण मंदिर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
बीड पुलिस की जानकारी के अनुसार, आरोपी पर बीड और धाराशिव के जमाकर्ताओं के खिलाफ धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज हैं. वह तीन सौ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करके फरार था. पुलिस को करीब एक साल से उसकी तलाश थी. पुलिस अधिकारी लंबे समय से उसकी गहनता से तलाश कर रहे थे. गुप्त सूचनाओं से उसकी लोकेशन का पता चला. बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल ने उचित निर्देश दिए और स्थानीय अपराध शाखा ने 24 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बबन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि बबन शिंदे वृंदावन में संत-महंत के वेश में रहता था. उस पर करोड़ों का घोटाला कर जमाकर्ताओं को ठगने का आरोप है. वह बीड जिले के जिजाऊ महासाहेब मल्टीस्टेट बैंक में 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके फरार हो गया था.