देश-विदेशPosted at: सितम्बर 18, 2024 प्रिंसिपल ने छात्रा पर की अभद्र टिप्पणी, ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को सिखाया सबक, कर दी धुनाई
12वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील बातें करने का आरोप
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के बूंदी जिले के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रिंसिपल पर 12वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील बातें करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों ने प्रिंसिपल के कार्यालय में घुसने की कोशिश की तो स्टाफ ने उन्हें रोक दिया. कुछ लोगों ने पीछे से कार्यालय पर पत्थर फेंके, जिससे कार्यालय की खिड़की का कांच टूट गया. प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण स्कूल परिसर में हंगामा करते रहे. सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्कूल में हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कर बाहर निकाला. तीन घंटे तक स्कूल में स्थिति तनावपूर्ण रही. पुलिस ने प्रिंसिपल को अपने वाहन में बैठाकर स्कूल से बाहर निकाला. इसके बाद भी ग्रामीण स्कूल के बाहर हंगामा करते रहे. छात्रा के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रा से अश्लील बातें करने और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.