न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज तक आपने सीरियल किलर, साइको किलर, किडनैपर या फिर गैंगस्टर के बारे में सुना होगा पर क्या आपने कभी किसी ऐसे गैंग के बारे में सुना है जो पीछे से वार कर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. हम बात कर रहे है गला घोंटू गैंग की जो लोगों को अपना शिकार बनाती हैं. इस गैंग ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया हैं. आइए जानतें इस गिरोह की पूरी जानकारी
गला घोंटू गैंग का पूरा सच
यह मामला है दिल्ली के पालम इलाके की, जहां गला घोंटू गैंग की खौफनाक वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में पांच बदमाश एक युवक को घेरकर उससे लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. यह घटना 1 अक्टूबर की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं.
वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि पांच लुटेरे युवक का पीछा कर रहे हैं. जैसे ही उन्हें मौका मिलता है, उनमें से एक बदमाश अचानक से पीड़ित युवक का गला दबा देता हैं. युवक खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन लुटेरे उसे जमीन पर गिरा देते है और उसका बैग, पर्स, और मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो जाते हैं. पीड़ित युवक के बैग में मात्र 400 रुपये थे लेकिन इस निर्मम लूट ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी हैं.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की. घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.
दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.