प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा बरवाडीह पुराने ब्लॉक परिसर में बनी 59 दुकानों क़ो जिला परिषद क़ो सौंपते हुए, एग्रीमेंट कराते हुए राजस्व वसूली करने और बस स्टेण्ड में दुकान निर्माण कराने का मामला उठाने के बाद शनिवार क़ो जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता सूरज चौधरी बरवाडीह पहुँचे. जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता नें बरवाडीह पहुँच पुराने ब्लॉक परिसर में 12 वर्ष पूर्व बनी दुकानों का निरीक्षण करने के साथ दुकानदारों से भी मुलाक़ात की. कार्यपालक अभियंता सूरज चौधरी नें कहा की जल्द सभी दुकानों क़ो जिला परिषद के अधीन लेने की प्रकिया की जाएगी. जिसके बाद सभी दुकान का एग्रीमेंट किया जायेगा. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद से बस स्टेण्ड में होने वाली दुकान निर्माण का भौतिक निरीक्षण करते हुए कनीय अभियंता राजकिशोर पासवान क़ो प्राकलन तैयार करते हुए निर्माण कार्य की प्रकिया शुरू करने का निर्देश दिया. वही कार्यपालक अभियंता नें जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के निर्देश पर बस स्टैंड के जर्जर शौचालय को दुरुश्त करने क़ो लेकर शौचालय का निरीक्षण किया और कनीय अभियंता क़ो प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया. इस दौरान मौके पर बिबेक सिंह, उपेद्र ठाकुर, गुड्डू अंसारी, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.