न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आए दिन सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो वायरल होते है जो लोगों के होश उड़ा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया हैं. यह घटना जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की हैं. जानतें है आखिर इस वीडियो में ऐसा है क्या?
क्या है उस वीडियो में?
दरअसल, यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की हैं. ट्रेन नंबर- 12187 के AC कोच में यात्री जब आराम कर रही थे, तभी अचानक यात्रियों ने अपनी बर्थ के नीचे से सांप निकलते देखा, जिसे देख लोगों के बीच उस समय अफरातफरी मच गई. यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन Kasara Railway Station के पास पहुंची थी. यात्रियों की नजर जब लगभग 5 फीट लंबे सांप पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ट्रेन स्टाफ को दी.
G17 से निकला था सांप
जानकरी के मुताबिक यात्रियों ने सांप कोच नंबर G17 की साइड बर्थ से निकलते देखा हैं. सांप की मौजूदगी से घबराए यात्रियों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की, जो बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं. मौके पर ट्रेन को तत्काल रोका गया और रेलवे के कर्मचारियों को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. उसके बाद यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर सांप को ट्रेन से हटाया गया हैं.
रेलवे की प्रतिक्रिया
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने यह बताया है कि ऐसी घटनाएं दुर्लभ है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि हैं. रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए है और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर कोच को अलग कर वापस जबलपुर भेज दिया गया हैं. इस घटना से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री घबराए हुए थे, लेकिन समय पर रेलवे कर्मचारियों के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया हैं.