न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- गुजरात के राजकोट में एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां बेटे ने अपने ही मां की गला दबा कर हत्या कर दी. फिर बेटे ने खुद के इंस्टाग्राम आईडी से मां के साथ फोटो भी वायरल किया और उसमें लिखा कि 'Sorry mom, i killed you, I miss youस Om shanti'. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह घटना युनिवर्सिटी रोड के समीप हुई, बताया जा रहा है कि 48 साल की ज्योतिबेन गोसांई मानसिक रुप से बीमार थी इसी को लेकर घर पर रोज झगड़ा होती थी. जिससे परेशान होकर बेटे ने अपने ही मां की जान ले ली. फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
इस मामले पर एसीपी राधिका भाराई ने कहा कि निलेश नाम के लड़के ने पुलिस को खुद से फोन कर बताया कि उसने अपनी 48 वर्षीय मां की गला दबा कर हत्या कर दी है. इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में निलेश ने पुलिस से बताया कि उसने मां को पहले चाकू से वार करने का प्रयास किया गया था पर मां ने उसके हाथ से छूरी छीन ली. फिर उसने कंबल से अपनी मां का मुंह दबाकर उसकी जान ले ली. हत्या करने के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपने एक दोस्त को फिर पुलिस को खुद से सूचित किया.