न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिम त्रिपुरा के चंपकनगर थाना क्षेत्र के खमारबाड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया हैं. दो बेटों ने अपनी 62 वर्षीय मां को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाने का खौफनाक अपराध किया हैं.
पारिवारिक विवाद बना मौत का कारण
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को इस अपराध का मुख्य कारण माना जा रहा हैं. मृतका पिछले डेढ़ साल से अपने दो बेटों के साथ रह रही थी जबकि उसका तीसरा बेटा अगरतला में रहता हैं. यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही हैं.
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका का जला हुआ शव पेड़ से बंधी अवस्था में बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. जिरनीया के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कमल कृष्ण कोलोई ने यह बताया कि, "दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. मामले की आगे जांच की जा रही हैं."
इलाके में तनाव, न्याय की मांग
इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल हैं. स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी.
अदालत में पेशी
गिरफ्तार किए गए दोनों बेटों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए हिरासत में लेने की मांग करेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं.