Sunday, Sep 8 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
 logo img
  • केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के झारखंड दौरे का दूसरा दिन, कई कार्यक्रम में लेंगे भाग
  • You Tube देख डॉक्टर ने किया गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन, यह देख लोगों की हुई हालत खराब
  • You Tube देख डॉक्टर ने किया गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन, यह देख लोगों की हुई हालत खराब
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे रांची, बूथ अभियान की करेंगे समीक्षा
  • बेटे को बेचकर बीवी को करवाया डिस्चार्ज, जानें इस दिल दहलाने वाले मामले के बारे में
  • सुलाझकर भी उलझी हुई है पहाड़ियों में लापता भाइयों की कहानी, जानें पूरा मामला
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
देश-विदेश


झाड़ियों में पड़े लावारिस झोले से आ रही थी आवाज, पास जाकर देखा तो कांप गई लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर की रूह

झाड़ियों में पड़े लावारिस झोले से आ रही थी आवाज, पास जाकर देखा तो कांप गई लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर की रूह
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः मान लीजिए आप कहीं सुनसान जगह पर अकेले चल रहे हो और अचानक वहां से कुछ आवाजें आने लगे तो आपकी क्या हालत होगी. यह आप खुद से सोच लें..दरअसल ऐसी एक खबर उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आई है जहां एक लावारिस पड़े झोले से अचानक आवाज सुनकर लोगों की रूहें कांप गई. इस बीच लोगों में हड़कंप सी मच गई. वहीं जब लोगों ने उस झोले के पास जाकर देखा तो वे दंग रह गए. 

 

आवाज सुनकर कांप गई लोडर चालक की रूह

यह खबर पढ़कर आपकी रूहें भी कांप सकती हैं और शायद आप भावुक भी हो जाए. क्योंकि खबर ही कुछ इस तरह की है. जैसे कि हमने आपको बताया कि यह खबर यूपी के बांदा जिले की है जहां लोगों ने एक झोले से कुछ आवाजें सुनी. इस झोले को किसी ने झाड़ियों के पीछे फेंक रखा था. जहां से किसी के रोने की आवाज आ रही थी. बता दें, यह पूरा मामला शहर कोतवाली के जीआईसी ग्राउंड का बताया जा रहा है. जहां एक लोडर चालक शटरिंग के सामान के लिए बांस लेने पहुंचा था. इसी बीच उसे पास के झाड़ियों के पीछे से किसी के रोने की आवाज आने लगी. हालांकि आवाज सुनकर चालक थोड़ा सहम गया लेकिन वह उधर ही आगे बढ़ता गया जिधर से वह आवाज आ रही थी. 

 

झोले के अंदर देखा तो रह गया दंग

जब वह झाड़ियों के पास जहां से आवाज आ रही थी पहुंचा.. तो उसने देखा कि एक लावारिस झोला वहां पड़ा हुआ है. और वह आवाज उसी झोले से आ रही थी. उसने झोले के पास पहुंचकर झोले के अंदर देखा.. तो वह दंग रह गया. उसने देखा कि झोले में एक नन्ही सी बच्ची है जो जोर-जोर से रो रही थी. चालक ने यह सब देखकर इसकी जानकारी तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंची. बच्ची को पुलिस ने झोले से सुरक्षित निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

 





 

जिला अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची 10 से 12 दिनों की लग रही है इसका वजन भी कम है और उसे थोड़ा सा इंफेक्शन भी है जिसके कारण वह दूध भी नहीं पी सक रही है. फिलहाल इसकी सूचना बाल कल्यान समिति को भी दे दी गई है बच्ची को शीघ्र ही रिकवर कर लिया जाएगा. इधर, जब स्थानीय लोगों को इसकी खबर मिली वे वहां पहुचंकर बच्ची की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाने लगे. कोई कपड़े लेकर आने लगे तो कोई दूध..यहां तक की वहां मौजूद हर कोई बच्ची को गोद लेने के लिए तैयार हो गए मगर पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

  

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया है कि बच्ची झाड़ियों के पीछे पड़े एक झोले में बच्ची मिली है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची एकदम स्वस्थ है. हालांकि झोले के अंदर बच्ची झाड़ियों में कहां से आई है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है इसे लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. 
अधिक खबरें
बेटे को बेचकर बीवी को करवाया डिस्चार्ज, जानें इस दिल दहलाने वाले मामले के बारे में
सितम्बर 08, 2024 | 08 Sep 2024 | 8:02 AM

अक्सर लोगों को मजबूरी के कारण अपने गहने बेचते हुए देखा है पर क्या अपने कभी भी किसी को अपने बेटे को बेचते हुए हैं? ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामले सामने आया हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनजर जिले की है, जहां एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और नवजात को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए अपने तीन साल के बेटे को बेचना पड़ गया.

सुलाझकर भी उलझी हुई है पहाड़ियों में लापता भाइयों की कहानी, जानें पूरा मामला
सितम्बर 08, 2024 | 08 Sep 2024 | 7:32 AM

यह मामला है राजस्थान की राजधानी जयपुर की. जहां नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने के लिए दो भाई जाते है पर उसके कुछ घंटे बाद ही दोनों भाई बिछड़ जाते हैं. इस बात की जानकारी दोनों भाई अपने मोबाइल से घर पर फोन करके बताते हैं. उन्हें यह समझ ही नही आता है कि नहीं वापस कैसे जाएं.

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:59 PM

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को एक इमारत ढहने के बाद अब तक 28 लोगों को बचाया गया है. एक अधिकारी के अनुसार, इमारत ढहने में मरने वालों की संख्या चार है. लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि 28 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है. कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस बीच, लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सूर्यपाल गंगवार ने उस अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को भर्ती कराया गया था. डीएम ने कहा, "घायलों को उचित उपचार मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष स्तर पर निगरानी की जा रही है. हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें उचित उपचार मिले."

पूजा खेड़कर के खिलाफ केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया गया मुक्त
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 6:36 AM

विवादों से घिरी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया है. बता दें कि UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है.

मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 5:07 PM

पिछले कई दिनों से शांत चल रही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. मणिपुर के जिरिबाम में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर की है, जहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी.