देश-विदेशPosted at: सितम्बर 07, 2024 मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले कई दिनों से शांत चल रही मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. मणिपुर के जिरिबाम में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर की है, जहां संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी. मृत बुजुर्ग की पहचान कुलेंद्र सिंघा के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. बता दें कि अहले सुबह से ही इलाके से गोलीबारी की खबरें आ रही हैं. मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है.