झारखंडPosted at: जनवरी 18, 2025 राज्य को मिल रही है फुल लोड बिजली, सेंट्रल एलोकेशन से मिल रही 750 मेगावाट बिजली
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य को बिजली को की फुल लोड मिल रही है. झारखंड को सेंट्रल एलोकेशन से 750 मेगावाट बिजली मिल रही है. ऐसे में टीवीएनएल के एक यूनिट से 110 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. सोमवार 13 जनवरी को बोर्ड मुख्यालय ने सोमवार को एक बड़ी समस्या बैठक की. इसमें लापरवाह इंजीनियरों को भी योजना में प्रस्ताव भेजना है.