देश-विदेशPosted at: सितम्बर 16, 2024 जान बचाने के लिए भाग रहा था आतंकी, सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सामने आया एक VIDEO
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। आतंकियों के आतंक को खत्म करने के लिए सुरक्षाबल भी लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पिछले शनिवार को कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। अब बारामूला से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में देखा गया है कि आतंकी फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और उस पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टाप्पर में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। वही किश्तवाड़ में जिस जगह हमला हुआ, वहां से प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा 20 किलोमीटर दूर थी।