देश-विदेशPosted at: जुलाई 22, 2024 ऑन डिमांड महंगी गाड़ी चुराता था चोर, सॉफ्टवेयर हैक कर बना लेता था चाभी, सरगना समेत 6 लोग गिरफ्तार
सरगना को था तकनीक का अच्छा ज्ञान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नोएडा पुलिस ने एक बड़ी अजीबोगरीब चोरों की मंडली को गिरफ्तार किया है जो ऑन डिमांड गाड़ी की चोरी करता था. चोरों के पास से 10 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई है. चोरी की गई गाड़ी तमिलनाड्डू महाराष्ट्रा समेत समेत कई राज्यों में बेचा जाता था. गिरोह के सारे लोग पढे लिखे हैं गिरोह में शामिल एक शख्स सॉफ्टवेयर हैक कर उसका चाभी बना लेता था. फिर गाड़ी चुरा कर छिपा लिया जाता था. फिर गिरोह के अन्य लोग गा़ड़ी की डिटेल भेज कर डिलीवरी देते थे. नेटवर्क देश के अलग अलग राज्यों में फैला रखा था. फिर एक रोज नोएडा पुलिस ने सेक्टर 113 से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को 6 लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया. कोई भी लग्जरी कार को मात्र 5 मिनट में चुरा लिया जाता था. आरोपी के पास से 10 महंगी लग्जरी कार बरामद हुई है. आरोपी पर पहले से दर्जनों मुकदमें भी दर्ज है. गिरोह का सरगना सोनू बहुत ही टेक्नीकल तरीके से गाड़ी चुराता था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गैंग अभी तक 100 से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका है.