न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भिखारियों के बारे में सुनते ही लोग सोचते है कि काश इनकी जिंदगी अच्छी होती है लेकिन आज एक ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया हैं. यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर की है, जहां पुलिस ने भिखारियों के ऐसे ग्रुप को पकड़ा हैं. यह ग्रुप राजस्थान से आया हैं.
जानें असली सच्चाई
राजस्थान से आया यह ग्रुप 22 लोगों का है, जिसमें यह समूह दिनभर शहर में भीख मांगता है और रात को होटल में आराम फरामाता हैं. पुलिस ने 22 लोगों के इस समूह जिनमें 11 बच्चे भी शामिल है, उन्हें वापस राजस्थान भेज दिया हैं.
अधिकारी ने क्या कहा
अधिकारी ने यह बताया है कि मंगलवार को मिली शिकायत के अनुसार जांच की गई. जानकारी के मुताबिक राजस्थान से आया यह 22 लोगों का ग्रुप भीख मांगने इंदौर आया हैं. यह सभी लोग होटल में ठहरे थे. जांच के दौरान यह पता चला कि इस ग्रुप में 11 नाबालिग बच्चे और 11 महिलाएं शामिल हैं. यह लोग दिन भर अलग-अलग स्थानों पर भीख मांगते और रात में होटल में आकर आराम करते हैं.
वापस भेजा राजस्थान
अधिकारी के मुताबिक इस समूह को समझा-बुझाकर वापस राजस्थान भेज दिया गया है और साथ ही शहर के सभी होटलों अन्य रुकने वाली जगहों पर यह निर्देश दिए गए है कि वह ऐसे लोगों को कतई न ठहरने दे वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Union Ministry of Social Justice and Empowerment ने देश के 10 शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के लिए प्रायोगिक परियोजना शुरू की हैं. साथ ही प्रशासन ने इंदौर में भीख मांगने वालों पर प्रतिबंध लगा रखा हैं.