देश-विदेशPosted at: अगस्त 21, 2024 Fortuner Car में सवार पूरा परिवार करता था चेन स्नेचिंग का काम, CCTV से सामने आई सच्चाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रेदश के संभल से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां से एक फॉर्च्यूनर कार से एक फैमिली को गिरफ्तार किया गया है जो चैन स्नेचिंग का काम करता था. ये स्नेचर्स पिछले कई दिनों से संभल क्षेत्र में एक्टीव थे. कुछ ही दिन पहले शापिंग करने गई एक महिला की चैन छिनतई की गई थी. उसी फैमिली गैंग ने इस घटना का अंजाम दिया था. घटने के बाद पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है. 19 अगस्त को अचानक से सूचना मिली कि आरोपी फिर से चेन स्नेचिंग का प्रयास कर हा है. स्नेचर्स का पूरा गैंग फॉर्च्यूनर कार से चलता है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर गैंग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये पूरी फैमिली बिजनौर जिले से है. इस परिवार में युवक के बहन, पत्नी व मां भी शामिल है. फिलहाल आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. सभी आरोपी अपने लग्जरी कार में सवार थे. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख तक के जेवरात और साथ में फार्च्यूनर कार बरामद किया गया है.