देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 14, 2024 युवक ने प्रेमिका की भरी मांग, बनाई Reel फिर दोनों ने लगा ली फांसी
दोनों करना चाहते थे शादी, लेकिन परिवार नहीं हुआ राजी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और नाबालिग लड़की ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने लड़की की मांग भरी. फिर दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की. वहीं, युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उसने लिखा 'क्या लिखूं अपने बारे में जिंदगी, तूने मेरे सारे सपने बर्बाद कर दिए. 'घटना बाड़मेर जिले के गिराब थाना इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार सामने आया है कि बाड़मेर शहर की रहने वाली नाबालिग लड़की शनिवार को 22 वर्षीय युवक पप्पू सिंह के साथ बाइक पर गिराब पहुंची थी. आत्महत्या करने से पहले लड़के ने प्रेमिका लड़की की मांग भरी और फिर दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर किए और फिर दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल पर मोबाइल, जूते और बैग भी मिले हैं. कुछ दूरी पर बाइक और हेलमेट भी मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार राजी नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.