विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने शहर के अमन चैन मोहल्ला स्थित प्रवीण कुमार सिंह के घर का ताला तोड़ कर आभूषण आदि करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी कर ली. प्रवीण कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वह घर में तला बंद कर रविवार की शाम अपने महुवरी गांव स्थित अपने पुराने घर चले गए थे. जब सुबह वे आए तो गेट का ताला टूटा पाया. घर का सभी सामान बिखरा था. घर में रखे आभूषण, वस्त्र समेत सभी कीमती सामान की चोरी हो गई.
वहीं कचरा गांव निवासी शिलवंत सिंह ने हुसैनाबाद थाना को दिए आवेदन में कहा है कि एक ही आंगन में चार भाई व उनका परिवार रहता हैं. चोर आंगन में प्रवेश कर चारों भाइयों के कमरे से आभूषण नगदी समेत करीब 12 लाख रुपए की संपत्ति चुरा कर ले गए. उन्होंने कहा है कि ठंड अधिक रहने की वजह घर में सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. अन्य कमरे से चोरों ने कीमती सामान की चोरी कर ली. सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई. शिलवंत सिंह ने आवेदन में कहा है कि उनके अलावा उनके भाई सतेंद्र सिंह, विकास सिंह व सिरजा सिंह एक ही आंगन में रहते हैं. चोरी में सभी के सामान नगदी व आभूषण चोर ले गए हैं. बक्से में रखें जेवरात को चोरों ने अरहर के खेत में ले जाकर खोला था, जहां सामान बिखरे पड़े थे. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि चोरी के मामले का आवेदन प्राप्त हुआ हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी हैं.