राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रीजनल अस्पताल ढोरी कॉलोनी में चार बंद आवासों में सोमवार की देर रात चोरो द्वारा चोरी की घटना अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया हैं. चोरों ने सीसीएल ढोरी के कल्याणी में माइनिंग सरदार के पद में कार्यरत संत विश्वकर्मा एवं अभिषेक शर्मा, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीनियर फार्मासिस्ट अजय कुमार झा व मेल नर्स अशोक भालोटीया के बंद आवासों में ताला तोड़कर ज्वेलरी, नगदी, किमती वस्तु आदि चोरी कर ली हैं. भुक्तभोगी सीसीएल ढोरी के कल्याणी में माइनिंग सरदार के पद में कार्यरत संत विश्वकर्मा ने बताया कि वे बोकारो अपना आवास परिजनो से मिलने के लिए सोमवार की दोपहर में गये थे. परिजनो से मिलकर वापस लगभग एक बजे रात लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा देख चकित रह गया.
इसके बाद देखा गया कि घर के सभी दरवाजे सहित अलमीरा का ताला टूटा हुआ हैं. बताया कि ज्वेलरी में सोने की अंगुठी चार पीस, कानबाली दो पीस, चैन दो पीस व चॉदी पायल तीन जोड़ा आदि हैं. जिसकी जानकारी बेरमो पुलीस को दी. वही मंगलवार की सुबह सीसीएल ढोरी के कल्याणी में माइनिंग सरदार के पद में कार्यरत अभिषेक शर्मा, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीनियर फार्मासिस्ट अजय कुमार झा व मेल नर्स अशोक भालोटीया के पड़ोसियों ने देखा कि दरवाजे के ताले और कुंडियां टूटी हुई हैं. पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था. इसके पश्चात पडोसियो ने गृहस्वामीयो सहीत बेरमो थाना को सुचित किया. घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
पीड़ित गृहस्वामियों में फोन के माध्यम से मेल नर्स अशोक भालोटीया ने बताया कि वे गाँधीनगर अस्पताल रॉची लगभग दो- तीन से आये हैं. आवास से लगभग तीन से चार लाख के ज्वेलरी एवं दो लाख नगद की चोरी हुई हैं.
अजय झा ने बताया कि वे मुजफ्फर पूर गये है, लगभग एक लाख का ज्वेलरी व तीस हजार नगद की चोरी हुई हैं. अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनकी मां ही जानती है कि कितने की ज्वेलरी है, मगर वो भेलोर में आईसीयू में भर्ती हैं. खबर लिखे जाने तक भुक्तभोगी अपने-अपने आवास घटनास्थल पर नहीं लौट पाए थे, जिस कारण कितने समानो की चोरी हुई है यह पूरी तरह से जानकारी नहीं हो पाई हैं. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह से बताया कि पुलिस टीम छानबीन कर रही हैं. चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.