न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हम सब जानते है कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश है जहां एक व्यक्ति पर अब एक पेड़ भी नहीं बचा हुआ है. बता दें की इसी दिशा भारत भी में आगे बढ़ रहा है. तो आज हम आपको बताते है कि भारत में प्रति व्यक्ति पर कितने पेड़ हैं. वहीं आज हम आपको ये भी बताएंगे की दुनिया के किन देशों की हालत सबसे खराब और किन देशों की हालत सबसे अच्छी है.
दुनिया में इतने पेड़
एक रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी पर अभी लगभग 3 ट्रिलियन पेड़ (3 trillion trees) हैं. इस संख्या के हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो दुनिया में हर व्यक्ति पर 400 पेड़ हैं. लेकिन इस मामले में कुछ देशों की हालत ज्यादा खराब है. वहीं कुछ देशों में पेड़ों की संख्या काफी ज्यादा है. पृथ्वी के 15-20 फीसदी पेड़ अकेले साउथ अमेरिका के जंगलों में हैं. बता दें कि, कनाडा में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा पेड़ है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 9000 पेड़ हैंबता दें, कुछ देशों में प्रति व्यक्ति एक भी पौधा नहीं है. इन देशों में जॉर्डन, यूएई में तो प्रति व्यक्ति एक पेड़ से भी कम है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट (Middle East) देशों में प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या काफी है.
भारत में प्रति व्यक्ति पर कितने पेड़?
अगर बात भारत (India) की बात करें तो भारत में प्रति व्यक्ति (per person) 28 पेड़ हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत फोरेस्ट कवर (india forest cover) 7,13,789 square kilometer है, जो पूरे देश का 21.71 फीसदी हिस्सा है. ये फोरेस्ट कवर का हिस्सा साल 2019 से 2021 तक 1540 स्क्वायर किलोमीटर बढ़ गया है. वहीं पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो भारत के मुकाबले यहां पेड़ की संख्या काफी कम है रिपोर्ट के अनुसार, यहां हर व्यक्ति के हिसाब से सिर्फ 5 पौधे ही हैं.