न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन हो, विमान हो या बस, उसमें बम होने की सूचना मिलती है और तुरंत सनसनी फैल जाती है. कुछ ऐसा ही मामला अब सामने आया है. दरअसल ऐसी खबर पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से आई है. ट्रेन में सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी बम लेकर यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. जिसके बाद रेलवे अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया.
ट्रेन करीब तीन घंटे तक टूंडला रेलवे स्टेशन पर रुकी रही, लेकिन पुलिस प्रशासन को कुछ नहीं मिला. बाद में पता चला कि यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई और जानकारी गलत थी. आपको बता दें कि रेलवे अधिकारियों को गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी मिली थी कि ट्रेन में कुछ आतंकवादी बम लेकर यात्रा कर रहे हैं. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रुकवा लिया. इसके बाद पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई.