न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर कई सारे चीजों का ट्रेंड आती रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंडरवियर का भी ऐसा ट्रेंड आएगा कि लोग उसे खरीदने के लिए उतावले हो जाएंगे. जी हां आपने सही सुना. दरअसल, अमेरिका में एक ख़ास तरह का अंडरवियर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस अंडरवियर को खरीदने के लिए लोग होड़ मचा रहे है. इस अंडरवियर की कीमत 75 डॉलर है. यानी भारतीय रुपए में बात करे तो यह लगभग 6000 रुपए होते है.
आपको बता दे कि खास अंडरवियर मेंटल म्यूजिक ने अपने फैंस के लिए तैयार किया है. इस अंडरवियर का नाम 'पिट डायपर' है. इसका इस्तेमाल कॉन्सर्ट में म्यूजिक का आनंद लेते हुए फैंस कर सकते है. ऐसे में अगर आपको बीच कॉन्सर्ट में बाथरूम जाना हो आप इस चिंता से निश्चिन्त रहेंगे. यह डायपर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक पल भी कही नहीं जाना चाहते है. यह अंडरवियर एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है.
इस अंडरवियर में बदबू को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है, यह इसकी खासियत है. इस अंडरवियर में लीक-फ्री गारंटी दी गई है. इसे क्रूएल्टी-फ्री क्विल्टेड लेदर के इस्तेमाल से बनाया गया है. यह अंडरवियर स्पिकेस और चेन से सजा हुआ है. आप इसे एक स्पेशल एडल्ट डायपर कर सकते है.