न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सरहुल पर्व के आगमन से पहले रांची के बाजार में लाल सफेद झंडे, पारंपरिक वेशभूषा और अन्य सजावटों से सज गया है, जो त्योहार के उत्साह को दर्शा रहा है.
अलग-अलग रेट ता झंडा हा बाजार मे
प्रकृति के महापर्व सरहुल को लेकर राजधानी के बाजार सज चुका है. बाजार में लाल-सफेद रंग के कपड़ों, झंडों से पूरी रांची पट चुकी है. विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में काफी उत्साह है. इस बार कपड़ों में फैंसी आइटम भी बाजार में उपलब्ध हैं. दुकान में अलग-अलग रेट के झंडा मौजूद है ₹50 से लेकर ₹2000 तक के सरना झंडे, पुरुषों के लिए अलग-अलग साइज की बंडी वो भी ₹250 - ₹500 तक उपलब्ध है. वहीं महिलाओं के लिए लाल पाड़ साड़ी ₹200 - ₹2500, गमछा ₹35 - ₹350.
मिल रही है सुंदर साड़ियां
सरहुल को लेकर बाजार पूरी लाल सफेद रंग के कपड़ों से सजा हुआ है. सरना झड़ा और कपड़ों की बात करे तो लोग बाजार में खरीदारी करने निकल गए है. महिलाएं बाजार में सज सजावट की चीजें खरीद रही है. महिलाओं ने बताया कि बाजार में बहुत सुंदर साड़ियां और गजरे मिल रहे है. हमारे लिए सरहुल बहुत बड़ा पर्व है हम इसमें प्रकृति की पूजा करते है और सज धज कर जुलूस में शामिल होते है और अपनी परंपरा के अनुसार नृत्य करते है