न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बारिश के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है. क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है, सांप घरों, स्कूटरों या कारों आदि में घुस जाते हैं. इसके चलते आए दिन उनमें सांप निकलने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला प्रयागराज के एक गैराज से देखने को मिला. यहां अजय इंटरनेशनल के सामने स्थित एक गैराज में जिस स्कॉर्पियो की मरम्मत कराने आई थी, उसमें से दो मीटर लंबा अजगर निकल आया.
बताया जा रहा है कि जैसे ही मैकेनिक ने कार की मरम्मत करने के लिए उसका हुड खोला तो उसे अंदर दो मीटर लंबा अजगर दिखाई दिया. यह देख मिस्त्री की चीख निकल गई. जैसे ही वर्कशॉप मालिक को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी.
अजगर को देखकर गैराज में हड़कंप मच गया. वाहन मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद टीम आई और बड़ी मुश्किल से अजगर को फन से निकाला. टीम ने अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला और अपने साथ ले गई.